किसान को इनाम में मिली मोटरसाइकिल

बस्ती : अजय एग्रो मैसी ट्रैक्टर एजेंसी की ओर से किसान लाटरी का आयोजन किया गया। इसमें दस किसानों ने हिस्सा लिया। मंतोष पांडेय, रामचंद्र वर्मा, बालमुकुंद शुक्ल, जीतनरायन चौधरी, शंकरनाथ मिश्र, रामचंद्र चौधरी, अनिल कुमार, विनोद कुमार, तिलकराम वर्मा, उदयभान सिंह की मौजूदगी में लाटरी निकाली गई।



परसौड़ा निवासी तिलकराम वर्मा की लाटरी निकली। उन्हें ईनाम में मोटरसाइकिल दी गई। प्रोपराइटर प्रवीन चौधरी ने मोटरसाइकिल की चाबी भेंट की। कहा, किसानों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है। गुणवत्तायुक्त ट्रैक्टर मुहैया कराकर किसानों को समृद्ध बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।