बाइक सवार की मौत,भतीजी घायल

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू चौराहे के सुबह पिकअप की चपेट में आने बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीछे बैठी उसकी भतीजी चोटिल है। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।


दुबौली गांव निकासी सतीश कुमार उर्फ भल्लू (30) की भतीजी आभा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सल्टौआ में कक्षा छह में पढ़ती है। रविवार की सुबह स्कूल से आभा की तबियत ठीक न होने की सूचना परिजनों को दी गई। भल्लू अपनी भतीजी को घर लाने के लिए बाइक से स्कूल गया और आठ बजे उसे लेकर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल भल्लू को पीएचसी सल्टौआ ले जाया गया,जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते मे ही मौत हो गई। भल्लू के एक चार साल का बेटा है। हादसे में मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।