कबड्डी में आजमगढ़ ने बस्ती को हराया


बस्ती : दुबौलिया ब्लाक के बभनपुरा गांव में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया है। फाइनल मैच में आजमगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में बस्ती को हराकर खिताब अपने नाम किया।


कबड्डी प्रतियोगिता में नंदनीनगर, एडी एकेडमी, गोंडा, आजमगढ़ सहित आधा दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक हर्रैया अजय सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि कबड्डी हमारी सनातन संस्कृति से जुड़ा खेल है। खेल के प्रति युवाओं का जोश देखने लायक है। आने वाले दिनों में यहां क्रिकेट के लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस दौरान आयोजक मंडल में विशाल सिंह, अनिल वर्मा, दिलीप सिंह, आनंद सिंह, सुनील सिंह, लाखन सिंह, रामजीत यादव, गणेश पाठक, जीतू वर्मा, श्रीराम सिंह, वेद प्रकाश, पवन सिंह, हीरा सिंह, विनोद सिंह, काशीराम, सत्यम पाठक आदि मौजूद रहे।