पूर्व सांसद अरविद चौधरी ने भी बसपा से किया तौबा

बस्ती : पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी एवं तीन पूर्व विधायकों को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद बसपा में हलचल तेज हो गई है। अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं का भी बसपा से मोहभंग होना शुरू हो गया है। रविवार को पूर्व सांसद अरविद कुमार चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी से तौबा कर लिया। अरविद पूर्व मंत्री रामप्रसाद के भतीजे है।


कभी चौधरी परिवार की बसपा में तूती बोलती रही। वर्ष 2009 में रामप्रसाद बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तो भतीजे अरविद बसपा से सांसद हुआ करते थे। चाचा का पार्टी से मनमुटाव हुआ तो भतीजे ने भी पार्टी से तौबा कर लिया। इसके अलावा चौधरी खेमे के पूर्व ब्लाक प्रमुख गुलाब चंद्र सोनकर, पूर्व प्रमुख राजमणि चौधरी, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकराम चौधरी ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दिया है। पार्टी छोड़ने वाले बसपा कार्यकर्ताओं में राजेश चौधरी, डा. वीरेंद्र कुमार यादव, गुलाला चौधरी, सुनील चौधरी, पिटू, राजकुमार चौधरी, दीपांकर गौतम, रामप्रसाद चौधरी, विजय चौरसिया, घमालू उर्फ रामनरेश चौधरी, दिनेश सोनकर, पप्पू चौधरी, पप्पू सोनकर, सूर्यनाथ गुप्त, बाल गोविद सोनकर, प्रभा वर्मा आदि शामिल रहे।